कोलकाता : शिक्षण संस्थानों में भी चढ़ा फुटबाल का खुमार

एनआइपीए होटल मैनेजमेंट में फुटबाल विश्व कप को लेकर विशेष आयोजन कोलकाता : फीफा विश्व कप के आगाज को लेकर पूरे महानगर में एक अलग तरह का उत्साह व्याप्त है. इससे शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं. महानगर के एनआइपीएस होटल मैनेजमेंट संस्थान में शुक्रवार को मास्को में हो रहे इस विश्व कप को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 6:36 AM
एनआइपीए होटल मैनेजमेंट में फुटबाल विश्व कप को लेकर विशेष आयोजन
कोलकाता : फीफा विश्व कप के आगाज को लेकर पूरे महानगर में एक अलग तरह का उत्साह व्याप्त है. इससे शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं. महानगर के एनआइपीएस होटल मैनेजमेंट संस्थान में शुक्रवार को मास्को में हो रहे इस विश्व कप को लेकर खासा उत्साह है. इसे मनाने के लिए प्रबंधन की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान भास्कर गांगुली व मोहन बागाल के कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने यहां के छात्रों के साथ इस फुटबाल मेनिया में भाग लिया. इस अवसर पर छात्रों ने प्रत्येक टीम व उसके देश के अनुसार लजीज व्यजंनों को तैयार किया था. इतना ही नहीं फुटबाल के खेल में प्रयोग होनेवाले खास नियमों के नाम जैसे रेड कार्ड, स्ट्राइकर, ऑफ साइड, डिफेंडर, विंगर, सेंटर फारवर्ड पर भी व्यंजनों के नाम तैयार किये. पूरे कालेज कैम्पस को खास तरह से सजाकर फुटबाल के प्रति छात्रों ने अपनी दीवानगी को भी प्रदर्शित किया.

Next Article

Exit mobile version