19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, सप्ताहभर में सामने आये ऐसे पांच मामले, एक की मौत

जिले में बच्चा चोर के शक पर लगातार हो रही सामूहिक पिटाई हबीबपुर ब्लॉक प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली मालदा : हबीबपुर के बाद शुक्रवार को मालदा शहर में बच्चा चोर के शक में एक युवक की बिजली के खंभे से बाधकर सामूहिक पिटाई की गयी. लगभग 26 वर्षीय वह युवक इलाके में महिलाओं के […]

जिले में बच्चा चोर के शक पर लगातार हो रही सामूहिक पिटाई
हबीबपुर ब्लॉक प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली
मालदा : हबीबपुर के बाद शुक्रवार को मालदा शहर में बच्चा चोर के शक में एक युवक की बिजली के खंभे से बाधकर सामूहिक पिटाई की गयी. लगभग 26 वर्षीय वह युवक इलाके में महिलाओं के कपड़े पहनकर घुम रहा था. इससे लोगों को उस पर संदेह हुआ. लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह यह घटना मालदा के 25 नंबर वार्ड अरविंद पार्क इलाके में घटी है. घटना की खबर पाकर इंगलिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को लोगों से छुड़ाकर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया.
इलाकावासियों का आरोप है कि उस युवक के बैग से बच्चों के खिलौने, चॉकलेट एवं बांसुरी मिली. इसे देखते हुए लोगों को उसपर शक हुआ.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अरविंद पार्क इलाके में वह युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर गुरुवार से घूम रहा था. सुबह स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुछताछ की तो उसकी बातों पर शक हुआ. इसके बाद लोगों ने उसे एक बिजली के खंभे से बांधकर भरपूर पिटाई की
तेज गर्मी के कारण सामूहिक पिटाई से युवक बेहोश हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसे किसी तरह लोगों से छुड़ाकर मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि 8 जून को हबीबपुर के छातियानगाछी इलाके में एक दंपत्ति की सामूहिक पिटाई की गयी थी.
10 जून को हबीबपुर के बुलबुलचंडी एवं मध्यम केंदुआ में दो अलग-अलग व्यक्तियों की पिटाई हुई. वहीं 13 जून को बुलबुलचंडी में एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई से मौत हो गयी थी.
लगातार हो रहे इन घटनाओं को रोकने के लिए हबीबपुर ब्लॉक में शुक्रवार को ब्लॉक प्रशासन ने एक जागरुकता रैली निकाली. वहीं मालदा शहर में ऐसी घटना को लेकर जिला पुलिस के माथे पर शिकन आ गया है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि मामले पर नजर रखा जा रहा है. यह काफी चिंतजनक विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें