मालदा : बम से हमले में तृणमूल के चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
पुखुरिया थाना क्षेत्र के बड़ो कामडोल इलाके की घटना कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप दो तृणमूल कार्यकर्ताओं का अस्पताल में चल रहा इलाज मालदा : पंचायत चुनाव के बीत जाने के बावजूद मालदा जिले में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. इस बीच बम से हमले में तृणमूल के चार कार्यकर्ता गंभीर रुप से […]
पुखुरिया थाना क्षेत्र के बड़ो कामडोल इलाके की घटना
कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप
दो तृणमूल कार्यकर्ताओं का अस्पताल में चल रहा इलाज
मालदा : पंचायत चुनाव के बीत जाने के बावजूद मालदा जिले में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. इस बीच बम से हमले में तृणमूल के चार कार्यकर्ता गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं.
इनमें से दो को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार इनके नाम हैं, सारफुल शेख (50), आजिजुल हक (22).
पारिवारिक सूत्र के अनुसार सभी जख्मी तृणमूल के कार्यकर्ता हैं. वहीं, इस हमले की घटना के सिलसिले में इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराकर स्थानीय कांग्रेसी सद्दाम होसेन, अब्दुल कय्यूम, अजहर अली सहित 10 लोगों को नामजद किया गया है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर को डेढ़ बजे के करीब पुखुरिया थानांतर्गत बड़ो कामडोल इलाके में घटी है.
जानकारी अनुसार पंचायत चुनाव के समय से ही विरोध का माहौल रहा है. स्थानीय ग्राम पंचायत के चुनाव में तृणमूल का प्रत्याशी विजयी रहे हैं.
आरोप है कि आज दोपहर को अकेला पाकर कांग्रेस समर्थित समाज विरोधियों ने बम से हमला किया जिससे चारों जख्मी हो गये. तृणमूल के जिलाध्यक्ष मोयाज्जेम होसेन ने बताया कि पंचायत चुनाव में सभा व जुलूस आयोजित करने को लेकर ही उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है.
कांग्रेसी समाज विरोधियों ने यह हमला किया है जिसकी शिकायत पुलिस से शिकायत की गयी है. उन्होंने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, कांग्रेस के जिला महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने तृणमूल के आरोपों को सीधे खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल की गुटीय लड़ाई के चलते ही बमबाजी की यह घटना घटी है.
चांचल क्षेत्र के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि पुखुरिया थाना पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरु की है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.