उज्ज्वल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
बर्दवान : आउसग्राम थाना अंतर्गत बिल्वग्राम के तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उज्ज्वल बनर्जी हत्याकांड मे पुलिस ने एक और आरोपी राधाबल्लभ घोष को गिरफ्तार किया. वह आउसग्राम के ब्रजपुर का निवासी है. पुलिस ने उसे रविवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया. मामले का पुननिर्माण, हथियार, बम बरामदगी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के […]
बर्दवान : आउसग्राम थाना अंतर्गत बिल्वग्राम के तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उज्ज्वल बनर्जी हत्याकांड मे पुलिस ने एक और आरोपी राधाबल्लभ घोष को गिरफ्तार किया. वह आउसग्राम के ब्रजपुर का निवासी है. पुलिस ने उसे रविवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया.
मामले का पुननिर्माण, हथियार, बम बरामदगी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिएपुलिस ने आरोपी की दस दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. गौरतलब है कि इसके पहले पुलिस ने इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद राधाबल्लभ घोष का नाम सामने आया. बीते बुधवार को बनपास रेल फाटक के पास चाय दुकान पर चाय पीते समय उज्जवल की हत्या की गयी थी.