कोलकाता : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत पिछले दो दिनों से तेज गर्मी व उमस का सामना कर रहे महानगरवासियों को रविवार को हुई हल्की बारिश से कुछ राहत मिली. कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण बंगाल के विभिन्न स्थानों में भी हल्की बारिश हुई.
उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में फिर से तापमान बढ़ने की आशंका जतायी गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार महानगर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में 18 से 21 जून तक आंशिक बादल छाये रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी. महानगर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और दोपहर 12 बजे तक कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश हुई. धर्मतल्ला, सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड, पार्क स्ट्रीट सहित हावड़ा और हुगली आदि स्थानों में भी बारिश से गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद भी उमस और गर्मी बरकरार रही. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों और सिक्किम में बारिश का अनुमान है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास तूफानी मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र के अंदर जाने के समय सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.
कमजोर पड़ा मानसून का पैटर्न
केरल के तटीय क्षेत्र और मुंबई में समय से पहले पहुंचने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के पूवार्नुमान कहा गया है कि मानसून का पैटर्न कमजोर बने रहने के कारण अगले छह-सात दिन तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. इस बार मानसून समय से पहले ही केरल तट पर पहुंच गया था. इसके बाद दक्षिण भारत और मुंबई में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, एक से 16 जून के बीच देश भर में औसतन 72.4 मिलिमीटर बारिश हुई, जो इसी अवधि के दीघार्वधि औसत (67.1 मिलिमीटर) से आठ प्रतिशत अधिक है. विभाग ने इस साल मानसून के सामान्य रहने और औसत के 97 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जून से सितंबर तक मानसून का मौसम माना जाता है.