अशोकनगर में व्यवसायी की हत्या

कोलकाता: उत्तर 24 परगना के अशोकनगर स्टेशन पर फल व्यवसाय करनेवाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम राजू सरकार (28) है. उसका घर अशोकनगर स्टेशन के करीब एजी कॉलोनी में है. शुक्रवार रात लगभग 11.30 बजे वह दुकान बंद कर फलों की टोकरी समेट रहा था. उसी वक्त कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 8:58 AM

कोलकाता: उत्तर 24 परगना के अशोकनगर स्टेशन पर फल व्यवसाय करनेवाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम राजू सरकार (28) है. उसका घर अशोकनगर स्टेशन के करीब एजी कॉलोनी में है.

शुक्रवार रात लगभग 11.30 बजे वह दुकान बंद कर फलों की टोकरी समेट रहा था. उसी वक्त कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. पहले बम फेंका गया, फिर राजू को लक्ष्य कर करीब से गोली चलायी गयी. गोली लगने से वह वहीं गिर गया. थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया.

खबर मिलने पर हाबरा जीआरपी के पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना को लेकर शनिवार को स्टेशन इलाके के सभी व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह 8.15 बजे से उन्होंने रेल अवरोध भी किया. यह अवरोध लगभग एक घंटे तक चला. पुलिस के मुताबिक, राजू को दो गोलियां मारी गयी थीं. एक गोली सीने में और दूसरी सिर में लगी.

Next Article

Exit mobile version