19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मालदा में दो परिवारों में खूनी जंग, तीन लोग गंभीर रुप से घायल

मालदा : पारिवारिक विवाद ने उस समय गंभीर रूप धारण कर लिया जब दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. इन सबको गंभीर अवस्था में चिकित्सा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

मालदा : पारिवारिक विवाद ने उस समय गंभीर रूप धारण कर लिया जब दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. इन सबको गंभीर अवस्था में चिकित्सा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात इंगलिश बाजार ब्लॉक के यदुपुर एक ग्राम पंचायत के अधीन कांटागढ़ में हुई है. स्थानीय तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांटागढ़ गांव के रहने वाले इब्राहिम शेख तथा उसके पड़ोसी रघु शेख के बीच विवाद चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं. इब्राहिम शेख का आरोप है कि उसका पड़ोसी रघु शेख कल रात अपनी पत्नी को पीट रहा था, जिसका उसने विरोध किया. उसके बाद रघु शेख उसके साथ भी भिड़ गया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. सालिसी सभा बुलाकर इस विवाद को शांत करने की कोशिश की गई.
सॉलिसी सभा में जाने से इंकार करने पर शुरू हुआ विवाद
रविवार की रात को नरेन्द्रपुर में सालिसी सभा का आयोजन किया गया. इस सालिसी सभा में इब्राहिम शेख तथा आरोपी रघु शेख एवं उसके परिवार वालों को हाजिर होने के लिए कहा गया था. आरोपियों को रात आठ बजे शुरू सालिसी सभा में आना था. एक घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी रघु शेख तथा उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं आया. उसके बाद इब्राहिम शेख अपनी मां अंगुरा बीबी तथा मौसी हसीना खातून के साथ रघु के घर उसे बुलाने गया. रघु ने साफ तौर पर सालिसी सभा में जाने से इंकार कर दिया. उसके बाद ही दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा. देखते ही देखते वाद-विवाद ने मारपीट का रूपधारण कर लिया. आरोप है कि रघु तथा उसके परिवार वाले लाठी तथा धारदार हथियार के साथ घर से निकले और इब्राहिम शेख तथा उसकी मां और मौसी पर धावा बोल दिया. तीनों की जमकर पिटायी की गई. धारदार हथियार से भी हमले किये गये. सभी के शरीर पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान हैं. तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तीनों की चिकित्सा चल रही है. इंगलिश बाजार थाने में इस मामले को लेकर लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें