मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के नये अध्यक्ष अबु हेना, पार्टी से नाराज अबु ताहेर खान का स्थान लेंगे अबु हेना
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के नये अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस विधायक अबु हेना को नियुक्त किया गया है. वह अबु ताहेर खान का स्थान लेंगेे. गौरतलब है कि नौवदा के विधायक अबु ताहेर खान पार्टी से नाराज बताये जाते हैं.गत सप्ताह मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में अबु ताहेर […]
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के नये अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस विधायक अबु हेना को नियुक्त किया गया है. वह अबु ताहेर खान का स्थान लेंगेे. गौरतलब है कि नौवदा के विधायक अबु ताहेर खान पार्टी से नाराज बताये जाते हैं.गत सप्ताह मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में अबु ताहेर अनुपस्थित थे, जबकि उक्त इफ्तार पार्टी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी व सांसद अभिजीत मुखर्जी भी शामिल थे. उनकी गैरमौजूदगी को पार्टी से लगातार दूरियां बना रहे श्री खान की ओर से पार्टी से किनारा करने का बड़ा संकेत माना गया था.
रविवार को उन्होंने तमाम अटकलों पर विरामचिह्न लगाते हुए अपने इलाके में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. उसमें उन्होंने दावा किया कि उनके साथ मुर्शिदाबाद के कई अन्य कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्हें तृणमूल की ओर से जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया जायेगा. पार्टी बदलने के संबंध में कई दिनों से तृणमूल के राज्य स्तर के नेताओं के साथ उनकी बात चल रही थी.
सूत्रों के मुताबिक आगामी दो जुलाई को अबु ताहेर अपने समर्थकों के साथ बहरमपुर में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के हाथों तृणमूल का झंडा थामेंगे. रविवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक में अबु ताहेर ने कहा था कि तृणमूल के अभी जो भी नेता जिले में हैं, वे सही काम नहीं कर रहे हैं. तृणमूल के राज्य नेतृत्व के साथ उनकी इस बाबत चर्चा हुई है.