राज्य की अवहेलना के नाम पर असफलता छिपाने की कोशिश : अधीर
कोलकाता: श कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि राज्य की अवहेलना कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता. लेकिन राज्य की अवहेलना के नाम पर अपनी असफलता को छिपाने की कोशिश को भी माना नहीं जायेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में गयीं, लेकिन अबतक वह क्यों नहीं गयी थीं, […]
कोलकाता: श कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि राज्य की अवहेलना कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता. लेकिन राज्य की अवहेलना के नाम पर अपनी असफलता को छिपाने की कोशिश को भी माना नहीं जायेगा.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में गयीं, लेकिन अबतक वह क्यों नहीं गयी थीं, इसका जवाब किसी को पता नहीं है. श्री चौधरी ने सवाल किया कि वह जानना चाहते हैं कि नीति आयोग की बैठक में राज्य का एजेंडा क्या था. बंगाल पर अासमान छूता ऋण का बोझ कैसे घटेगा. बंगाल में उद्योग, कृषि, पर्यटन आदि का क्या कोई विशेष प्रस्ताव बैठक में दिया गया? मीडिया में इस संबंध में खबर तो आयी. लोगों ने मुख्यमंत्री को तो देखा, लेकिन यह गौर करनेवाली बात है कि उनकी कोशिशोें से बंगाल को आखिर क्या मिला? उनकी बैठक में क्या मांग थी, यह बंगाल के लोग जानना चाहते हैं.