प्रदेश कांग्रेस में कलह, अध्यक्ष को हटाने की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस में उस समय अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी, जब कई संगठनात्मक जिलों के नेताओं ने राज्य के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस समिति प्रभारी गौरव गोगोई को पत्र सौंपकर पार्टी की तत्काल मजबूती का हवाला देते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख अधीर चौधरी को हटाने की मांग की. दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 3:29 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस में उस समय अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी, जब कई संगठनात्मक जिलों के नेताओं ने राज्य के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस समिति प्रभारी गौरव गोगोई को पत्र सौंपकर पार्टी की तत्काल मजबूती का हवाला देते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख अधीर चौधरी को हटाने की मांग की.
दक्षिण कोलकाता जिला समिति और उत्तर 24 परगना जिला समिति के मध्यम स्तर के कई कांग्रेस नेताओं ने श्री गोगोई से मुलाकात की और पत्र सौंपे. श्री गोगोई से जब पार्टी के भीतर असंतोष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जिसे असंतोष या फूट कहा जा रहा है, वह उनके लिए पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है. यह कोई भाजपा नहीं है, जहां बोलने में हर किसी को डर लगता है. संगठन को मजबूत करने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों के तहत इस वर्ष मई में सीपी जोशी के स्थान पर पश्चिम बंगाल के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद श्री गोगोई दो दिन के दौरे पर पहली बार पहुंचे और राज्य में संगठन की स्थिति का जायजा लिया. दक्षिण कोलकाता जिला समिति के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधीर चौधरी को उनके मनमाने रवैये के चलते हटाया जाये. कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.
गौरव गोगोई के जरिये वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह करना चाहते हैं कि वह तत्काल कार्रवाई करें. बहरमपुर से लोकसभा सदस्य अधीर चौधरी फरवरी 2014 से पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
खुद को हटाये जाने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निर्णय करना पार्टी आलाकमान का काम है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कलह या असंतोष है. यह कुछ नया नहीं है. कोई भी आ सकता है और उनसे बात कर सकता है, हर किसी का अपना खुद का विचार और मत होता है. उन्होंने खुद श्री गोगोई से उन जिला नेताओं से बात करने को कहा है, जो उनके सामने बोलने में असहज महसूस कर सकते हैं. श्री गोगोई ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई की वेबसाइट का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version