राजनीतिक िहंसा के खिलाफ दिल्ली भाजपा का प्रदर्शन

कोलकाता/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने पश्चिम बंगाल में दो पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या और उस राज्य में कथित रूप से बिगड़ते कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया. इन मुद्दों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए प्रदेश इकाई के सदस्यों ने सुबह तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 3:31 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने पश्चिम बंगाल में दो पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या और उस राज्य में कथित रूप से बिगड़ते कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया. इन मुद्दों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए प्रदेश इकाई के सदस्यों ने सुबह तीन मूर्ति रोड पर मार्च निकाला और लेकिन पुलिस ने उन्हें चाणक्यपुरी में राज्य के गेस्टहाउस में पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इसी गेस्टहाउस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ठहरी हैं.
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्ती नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शिरकत करने दिल्ली गयी थीं. वह दोपहर को कोलकाता के लिए रवाना हुईं. मार्च की अगुवाई प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद रूपा गांगुली व रमेश विधूड़ी ने की. राष्ट्रीय राजधानी व पश्चिम बंगाल से अन्य पार्टी नेताओं ने भी उसमें हिस्सा लिया. रूपा गांगुली ने कहा कि राज्य में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं. तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को मार डाला. पुलिस यह कहते हुए मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी विरोध मार्च निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version