पत्नी पर पति ने किया तेजाब से हमला, आरोपी पति फरार, पुलिस कर रही है तलाश
कल्याणी : पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोप में पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना नदिया के हरिणघाटा थाना अंतर्गत विरहीर इलाके की है. घटना के बाद से आरोपी कौसर शेख (30) फरार है. गंभीर अवस्था में पीड़िता को कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है. […]
कल्याणी : पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोप में पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना नदिया के हरिणघाटा थाना अंतर्गत विरहीर इलाके की है. घटना के बाद से आरोपी कौसर शेख (30) फरार है. गंभीर अवस्था में पीड़िता को कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पहले युवती का विवाह कौसर के साथ हुआ था. इन दोनों की एक बेटी भी है. पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच में हमेशा पारिवारिक अंशाति होती है. सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान कौशर ने युवती पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गया. आरोप है कि शादी के बाद से युवती पर अत्याचार किया जाता है. घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.