आम पर नजर आये ये भगवान, भक्‍तों की उमड़ी भीड़, शुरू हुई पूजा-अर्चना

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के विवेकनगर इलाके में एक पके हुए आम पर हनुमान जी की आकृति देखे जाने के बाद व हनुमान जी के प्रकट होने की खबर फैलते ही इलाके में पूजा अर्चना शुरू हो गयी है और साथ ही अनोखे आकृति के आम को देखने के लिए आस्थावान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:36 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के विवेकनगर इलाके में एक पके हुए आम पर हनुमान जी की आकृति देखे जाने के बाद व हनुमान जी के प्रकट होने की खबर फैलते ही इलाके में पूजा अर्चना शुरू हो गयी है और साथ ही अनोखे आकृति के आम को देखने के लिए आस्थावान लोगों की भीड़ शुरू हो गयी है.
क्या है घटना :
जानकारी के मुताबिक पेयजल के व्यवसायी देवब्रत भट्टाचार्य ने अपने आम के पेड़ से कई आम तोड़े. 17 जून को खड़दह के पानशीला के राम ठाकुर मंदिर में देवब्रत भट्टाचार्य, पत्नी मौसमी भट्टाचार्य व दीदी रमा देवी को दीक्षा लेना था. इसके बाद ही भट्टाचार्य ने पेड़ से आम तोड़कर राम ठाकुर मंदिर में ले जाने की सोची. इसी दौरान एक आम में मौसमी को हनुमान जी की आकृति दिखी. उन्होंने तुरंत यह बात अपने पति को बताया. देवब्रत ने वह आम अपने दोस्तों व पड़ोसियों को भी दिखाया.
धीरे-धीरे यह चर्चा का विषय बन गया. देवब्रत ने भी उस आम को घर के सिंहासन पर पूजा के लिए रख दिया. इसके बाद उस आम रूपी भगवान को देखने के लिए लोग जुटने लगे. आने वाले लोगों में खिचड़ी का भोग भी बांटा जा रहा है.
नदी में विसर्जित कर देंगे वह आम :
इधर देवब्रत का कहना है कि वह नहीं चाहते कि आम को लेकर उनके पास भगवान पर चढ़ावा चढ़ाने का व्यवसाय शुरू हो इसलिए वह आम को गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे. इधर भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति के अध्यक्ष प्रबीर घोष ने बताया कि प्रकृति के कारण आम में हनुमान जी जैसी आकृति उभरी है. इसमें कोई चमत्कार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version