परिवार ने लिया दुर्घटना में मृत बेटे के अंगदान का फैसला
कोलकाता : पर्णश्री इलाके में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में अाने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे की है. मृत युवक का नाम त्रिजीत घोष (26) है. वह कालीघाट इलाके के नेपाल भट्टाचार्य रोड का रहनेवाला […]
कोलकाता : पर्णश्री इलाके में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में अाने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे की है. मृत युवक का नाम त्रिजीत घोष (26) है. वह कालीघाट इलाके के नेपाल भट्टाचार्य रोड का रहनेवाला था.
पुलिस के मुताबिक इस घटना की खबर मृतक के परिवार वालों को देने पर उन्होंने दुख की इस घड़ी में एक साहसी व सराहनीय फैसला लिया. मृतक के परिवार वालों ने बेटे के अंगदान की इच्छा जतायी. उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि मृतक के शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग नष्ट हो गये हैं.
इसके कारण वे सिर्फ त्रिजीत का नेत्र व शरीर का चमड़ा ही ले सकते हैं. इसके बाद परिवारवालों की मरजी के बाद त्रिजीत के शरीर का चमड़ा व उसके नेत्र को दान कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पर्णश्री थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.