सच हुई नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत

कोलकाता : शारीरिक अस्वस्थ्ता के कारण बीमार पड़ी एक छात्रा की चिकित्सा बिना डिग्रीवाले लोकल डॉक्टर से कराये जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ही उसके परिवारवालों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. मृतका का नाम सोमा दत्ता है. वह न्यूटाउन थाना के आनंदपल्ली निवासी है. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:43 AM
कोलकाता : शारीरिक अस्वस्थ्ता के कारण बीमार पड़ी एक छात्रा की चिकित्सा बिना डिग्रीवाले लोकल डॉक्टर से कराये जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ही उसके परिवारवालों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. मृतका का नाम सोमा दत्ता है. वह न्यूटाउन थाना के आनंदपल्ली निवासी है.
सूत्रों के मुताबिक गत 11 जून को सोमा को बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर 16 जून को उसे स्थानांतरित कर दिया गया था. सोमवार की शाम वह पुन: बीमार पड़ी और उसके गृह शिक्षक मनोज विश्वास ने मिलन विश्वास को बुलाकर उसकी चिकित्सा करवाना शुरू किया. उसने कुछ दवा लिखी और फिर इंजेक्शन दिया. इसके बाद शारीरिक हालत और खराब हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की बहन ने गृह शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप
इधर, मृतका की बहन शिखा का आरोप है कि कक्षा नौंवी से लेकर एमए तक मनोज विश्वास नामक एक गृह शिक्षक उसकी दीदी को पढ़ा रहा था. 10 साल से उसकी बहन से अवैध संबंध बनाया था. पढ़ाई पूरी होने के बाद भी वह उसके घर आया करता था. इसे लेकर लोगों को संदेह हुआ. फिर मना करने पर वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर सोमा के साथ शादी के लिए राजी हुआ.
बीच में सोमा का पेट दर्द शुरू हुआ और फिर उस दौरान पहले डॉक्टर दिखाया गया था. लेकिन बाद में मनोज बिना प्रेस्क्रिप्शन के ही मिलन को घर बुलाकर इलाज करवा रहा था. इसी कारण से दीदी की मौत हुई. विधाननगर नाॅर्थ थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गृह शिक्षक को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version