बंगाल की 42 सीटों पर जीतेगी तृणमूल : फिरहाद

कोलकाता : 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार होगी और बंगाल की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. बंगाल से एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी. यह कहना है शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. मंगलवार को केएमडीए इंजीनियर्स कंफेडरेशन की ओर से साॅल्टलेक स्थित उन्नयन भवन कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:46 AM
कोलकाता : 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार होगी और बंगाल की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. बंगाल से एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी. यह कहना है शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. मंगलवार को केएमडीए इंजीनियर्स कंफेडरेशन की ओर से साॅल्टलेक स्थित उन्नयन भवन कैंपस में ग्रीष्मकालिन रक्तदान शिविर 2018 का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री हकीम ने कहा कि अभी कांग्रेस और माकपा की स्थिति अधिक खराब है. उनके नेता तृणमूल पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद के कांग्रेस विधायक तृणमूल के साथ संपर्क रख रहे हैं. वे सभी तृणमूल में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस कभी माकपा के साथ गठबंधन कर रही है, तो कभी अधीर चौधरी उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेताओं से मिलने जा रहे हैं, जो कांग्रेस के नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. और अब वे नेता तृणमूल में आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस फेडरल फ्रंट का आह्वान किया है. वह इस फेडरल फ्रंट में मुख्य भूमिका के रूप में मिडिल पर्सन होकर काम कर रही हैं और सभी उन्हें समर्थन कर रहे हैं. इस कारण अब आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित है. जनता इस पार्टी को धक्का देकर बाहर कर देगी. बंगाल से सभी सीटों पर मुख्यमंत्री ममता की तृणमूल कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी.
कार्यक्रम में विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय,मध्यमग्राम म्युनिसिपालिटी के चेयरमैन व तृणमूल विधायक रथीन घोष, केएमडीए इंजीनियर्स कंफेडरेशन के महासचिव सुब्रत दास समेत केएमडीए के अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में कुल 273 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें 246 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केएमडीए के सीईओ अवनिंद्र सिंह, तपब्रत भौमिक, केएमडीए इंजीनियर्स कंफेडरेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीयूष बेरा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version