चार सीएम के केजरीवाल का समर्थन करने में कुछ गलत नहीं : सुजन

कोलकाता : केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने में कुछ गलत नहीं है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर किसी भी हमले की हर स्थिति व कीमत पर बचाव किया जाना चाहिए. ये बातें माकपा नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:48 AM
कोलकाता : केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने में कुछ गलत नहीं है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर किसी भी हमले की हर स्थिति व कीमत पर बचाव किया जाना चाहिए. ये बातें माकपा नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहीं.
उन्होंने कहा है कि माकपा और वाममोर्चा लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और संघीय राजनीति को लेकर अपने विचारों एवं नीतियों के संबंध में हमेशा अटल रहे हैं. चार मुख्यमंत्रियों द्वारा एक अन्य मुख्यमंत्री का समर्थन करने में कुछ गलत नहीं है. ध्यान रहे कि गत शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्रियों ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के अपने समकक्षों के साथ मिलकर अपना समर्थन दिया था
जब वे आइएएस अधिकारियों की हड़ताल वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में उप-राज्यपाल के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहा है कि पार्टी की अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा और उसकी नीतियों के खिलाफ लड़ती रही हैं.उन्हें लगता है कि सभी विपक्षी ताकतों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version