अगले 48 घंटे तक गरमी से राहत की उम्मीद नहीं
कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में मौसम का मिजाज लगातार तल्ख बना हुआ है. मंगलवार दोपहर तक कोलकाता का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आर्द्रता करीब 70 फीसदी रही. आसमान में बादल छाये रहने के कारण दोपहर बाद लोगों को तीखी धूप से कुछ राहत मिली. गौरतलब है कि सोमवार की […]
कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में मौसम का मिजाज लगातार तल्ख बना हुआ है. मंगलवार दोपहर तक कोलकाता का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आर्द्रता करीब 70 फीसदी रही. आसमान में बादल छाये रहने के कारण दोपहर बाद लोगों को तीखी धूप से कुछ राहत मिली. गौरतलब है कि सोमवार की तपिश ने लोगों को झकझोर दिया. तीखी धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, 21 जून तक गरमी का प्रकोप बदस्तूर जारी रहेगा.
30 जून से बाद मानसून एक बार फिर दस्तक देगा. मौसम विभाग का कहना है कि यद्यपि मानसून कोलकाता में दस्तक दे चुका है, लेकिन फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है जिस कारण बारिश का कोई अनुमान नहीं. हालांकि दक्षिण बंगाल के कुछ एक हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इससे उमस से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही. गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में कोलकाता में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो कुछ अन्य जिलों में भी पारा 40 के पार पहुंच गया. हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में बारिश जारी है.