7 दिनों के चीन दौरे पर रवाना होंगी सीएम ममता बनर्जी, राज्य के वित्तमंत्री और वरिष्ठ उद्योगपति भी होंगे शामिल
कोलकाता : राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अगला डेस्टिनेशन है चीन. सिंगापुर, अमेरिका, लंदन, जर्मनी, इटली, भूटान का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री सप्ताहव्यापी दौरे के लिए चीन जा रही हैं. उनके साथ बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा के साथ महानगर के वरिष्ठ उद्योगपति भी चीन […]
कोलकाता : राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अगला डेस्टिनेशन है चीन. सिंगापुर, अमेरिका, लंदन, जर्मनी, इटली, भूटान का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री सप्ताहव्यापी दौरे के लिए चीन जा रही हैं. उनके साथ बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा के साथ महानगर के वरिष्ठ उद्योगपति भी चीन जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री चीन के बीजिंग और शंघाई शहरों का दौरा करेंगी. गौरतलब है कि ममता बनर्जी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब तृणमूल कांग्रेस खुद को भाजपा विरोधी गठबंधन के नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है और वामपंथी पार्टियां कमजोर हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में महानगर में चीन के महावाणिज्य दूत मा झानवू ने कहा कि सुश्री बनर्जी चीन में उनकी मेहमान होंगी और चीन सरकार के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल के साथ कई बैठकें करेंगे.
वहां तीन चरणों में बैठके होगी, जिसमें चीन के कई नेता, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, बिजनस लीडर और औद्योगिक चेंबर के सदस्य शामिल होंगे. इन बैठकों के दौरान कई महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान चीन के प्रमुख यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी को पिछले दो साल में चीन सरकार और वहां की कंपनियों से आमंत्रण मिल चुका है.