प्रेम-प्रसंग में आइटीआइ के छात्र की हुई पिटाई, विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 34 को किया जाम
मालदा : बेटी के साथ प्रेम संबंध रखने की बात कहते हुए एक पंचायत सदस्य पर आइटीआइ छात्र को बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर गाजोल का माहौल तनावपूर्ण हो उठा. मंगलवार रात करीब 11 बजे छात्रा को उसके घर में घुसकर पीटा गया. मारपीट किये जाने के बाद से […]
मालदा : बेटी के साथ प्रेम संबंध रखने की बात कहते हुए एक पंचायत सदस्य पर आइटीआइ छात्र को बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर गाजोल का माहौल तनावपूर्ण हो उठा. मंगलवार रात करीब 11 बजे छात्रा को उसके घर में घुसकर पीटा गया. मारपीट किये जाने के बाद से छात्र लापता है. इस घटना से पांडुआ इलाके के गोलघर धुआदीघी गांव में आक्रोश फैल गया. बुधवार सुबह छह बजे से ही स्थानीय लोगों ने एनएच 34 को जाम कर दिया. छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने करीब छह घंटे तक जाम रखा.
दोपहर 12 बजे जब पुलिस जाम हटवाने आयी, तो उसकी स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि पुलिस के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटा लिया गया. लोगों ने तुरंत लापता छात्र को बरामद करने की मांग पुलिस से की है. ऐसा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
इस घटना के संबंध में लापता छात्र के पिता शंभू सिंह ने पंचायत सदस्य समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लापता छात्र का नाम रिंटू सिंह (21) है. उसका घर धुआंदीघी गांव में है. वह आइटीआइ में पढ़ता है. उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. रिंटू घर का बड़ा बेटा है. पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है.
पुलिस को लापता छात्र की एक मामी मीरा सिंह ने बताया कि इलाके के एक पंचायत सदस्य दासू मंडल मंगलवार रात को अचानक अपने दलबल के साथ पहुंचे और रिंटू को खींचकर लिये चले गये. उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया. इस घटना के बाद से रिंटू घर नहीं लौटा है. घटना की जानकारी उन लोगों ने ग्रामीणों को दी तो सभी आंदोलन में उतर गये. गाजोल थाने के ओसी दिलीप कुमार सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों परिवारों के साथ बात करके छात्र की तलाश की जा रही है.