पानागढ़ वायु सेना की छावनी की बदलेगी सूरत, होगा विस्तार
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के विरुडीहा स्थित पानागढ़ वायुसेना की छावनी के विस्तार तथा उसे अत्याधुनिक बनाने को भूमि आवंटन के लिये कांकसा ब्लॉक कार्यालय में भू मालिकों तथा आदिवासियों के साथ जिला प्रशासन ने बुधवार को अहम बैठक की. वायु सेना प्रबंधन ने छावनी के विस्तार व संप्रसार को लेकर भूमि आवंटन के […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के विरुडीहा स्थित पानागढ़ वायुसेना की छावनी के विस्तार तथा उसे अत्याधुनिक बनाने को भूमि आवंटन के लिये कांकसा ब्लॉक कार्यालय में भू मालिकों तथा आदिवासियों के साथ जिला प्रशासन ने बुधवार को अहम बैठक की. वायु सेना प्रबंधन ने छावनी के विस्तार व संप्रसार को लेकर भूमि आवंटन के लिये स्थानीय प्रशासन से आवेदन किया है. वायुसेना ने इस बाबत भूमि चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी है.
वायुसेना ने छावनी के विस्तार के लिये करीब 22 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की मांग रखी है. प्राथमिक स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि अधिग्रहण के लिये वायुसेना ने जो भूमि चिन्हित की है, उसमें वन विभाग, आदिवासी भूमि व बस्ती के अलावा वृंदावनपुर, फराकीडांगा गांव पड़ रहे हैं. राजकुसुम और इज्जतगंज की कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा भी इसके अंतर्गत पड़ रहा है. कई आदिवासी परिवारों के पास पट्टा है जबकि कई परिवारों के पास उनकी भूमि का पट्टा नहीं है. भूमि अधिग्रहण से जंगल की आदिवासी बस्ती जहां उजड़ेगी, वही उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होगी.
इन समस्याओं को देखते हुए आदिवासियों को लेकर ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में एक बैठक की गई. इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने भूमि मालिकों ,आदिवासियों की मांगें तथा उनकी समस्याएं सुनीं. कांकसा ब्लॉक विकास अधिकारी अरविंद विश्वास ने बताया कि वृंदावनपुर तथा फराकीडांगा गांव के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. मुख्य रूप से बस्ती और जीविका की समस्या को उठाया है. सरकारी नियम के अनुसार मुआवजे की बात बताई गई है. बीडीओ ने बताया कि बातचीत हुई है. रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी जायेगी.