Advertisement
भविष्य के लिए तैयार हो रही भारतीय रेल : पीयूष गोयल
कोलकाता : घंटों से विलंब से चल रही ट्रेनों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने देशभर में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे पटरियों के रख-रखाव के कार्यों की समीक्षा बैठक की. दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित बैठक में भारतीय रेलवे के अन्य जोनों के साथ दक्षिण […]
कोलकाता : घंटों से विलंब से चल रही ट्रेनों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने देशभर में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे पटरियों के रख-रखाव के कार्यों की समीक्षा बैठक की. दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित बैठक में भारतीय रेलवे के अन्य जोनों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल भी शामिल हुए.
बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य विभागों के प्रधान अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल ने रेलमंत्री को दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किये जा रहे रेलवे के विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि दपूरे ने किस प्रकार से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगों को समाप्त करने लिए कार्य कर रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया क दक्षिण पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 212 मानव रहित रेलवे क्रांसिंगों को समाप्त किया जबकि रेलवे बोर्ड ने दपूरे को 181 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे में 103 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग मौजूद है जिसे जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दपूरे द्वारा मानव रहित रेल क्रांसिगों को समाप्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सलाह दिया कि ट्रेनों के समय पर परिचालन के लिए जरूरी है कि रेल अवरोध की घटनाओं से सख्ती से निपटा जाए.
रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और पटरियों के रखरखाव के बड़े पैमाने पर जारी काम के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पटरियों की मरम्मत सदियों से लंबित थी. यात्रियों को पता है कि ट्रेनें क्यों देरी से चल रही हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय रेलवे भविष्य के लिए तैयार हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement