गुटखा खाना महंगा पड़ गया, ट्रेन से हुई टक्कर, हादसे में गई जान
हावड़ा : ट्रेन के दरवाजे से थूक फेंकने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. घटना बागनान थाना अंतर्गत बागनान-घोड़ाघाटा रेलवे स्टेशन के बीच दुर्लभपुर लेवल क्रॉसिंग के पास की है. मृतक का नाम हासद अली काजी (28) है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के महेशतला डाकघर के पास से एक परिवार का […]
हावड़ा : ट्रेन के दरवाजे से थूक फेंकने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. घटना बागनान थाना अंतर्गत बागनान-घोड़ाघाटा रेलवे स्टेशन के बीच दुर्लभपुर लेवल क्रॉसिंग के पास की है. मृतक का नाम हासद अली काजी (28) है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के महेशतला डाकघर के पास से एक परिवार का 18 सदस्यों का दल तड़के सुबह दीघा जाने के लिए घर से रवाना हुआ था.
सभी हावड़ा से पांसकुड़ा लोकल ट्रेन से मेचदा होते हुए दीघा जाने वाले थे. ट्रेन के बागनान स्टेशन से निकलने के बाद दुर्लभपुर लेवल क्रॉसिंग के पास हसद ट्रेन से गुटखा थूकने के लिये गया. इसी दौरान रेल लाइन के किनारे एक पोस्ट से धक्का लगने से वह ट्रेन से गिर गया. इसके बाद परिजनों ने चेन खींच कर ट्रेन को रुकवाया. घटना में हसद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
हसद के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा उसकी पत्नी व दो बच्चे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्लभपुर लेवल क्रॉसिंग के पश्चिम की तरफ के पोस्ट की स्थिति खराब होने के कारण अक्सर पोस्ट से धक्का लगने से रेलयात्रियों के साथ दुर्घटनाएं होती हैं. इस विषय में रेल अधिकारियों को सूचना दी गयी थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आज भी हसद की उस पोस्ट से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी.
पुलिस घटना की जांच कर रही है.