9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास भवन अभियान के दौरान हंगामा

कोलकाता : कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कूटाब) की ओर से गुरुवार को समान काम और समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर साॅल्टलेक स्थित विकास भवन अभियान के लिए रैली निकाली गयी. संगठन के बैनर तले आंदोलनरत शिक्षकों द्वारा बैरिकेड तोड़कर विकास भवन की तरफ बढ़ने के दौरान ही जोरदार हंगामा हुआ. […]

कोलकाता : कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कूटाब) की ओर से गुरुवार को समान काम और समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर साॅल्टलेक स्थित विकास भवन अभियान के लिए रैली निकाली गयी. संगठन के बैनर तले आंदोलनरत शिक्षकों द्वारा बैरिकेड तोड़कर विकास भवन की तरफ बढ़ने के दौरान ही जोरदार हंगामा हुआ.
पुलिस के रोकने की कोशिश के दौरान ही धक्कामुक्की और हंगामा हुआ. अंत में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया. रैली में शामिल संगठन के महासचिव गौरांग देबनाथ को हिरासत में लिया गया. बीमार गौरांग देबनाथ को फिलहाल विधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक कुटाब शिक्षक संगठन की ओर से स्थायी शिक्षकों की तरह ही समान वेतन, 65 साल की अवधि तक नौकरी का अधिकार समेत विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन के लिए रैली निकाली गयी थी.
अभियान को बीच रास्ते में ही मयूक भवन के पास भारी संख्या में तैनात विधाननगर की पुलिस ने बैरिकेड के जरिये रोक दिया. शिक्षक बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़े. इसी दौरान पुलिस ने शिक्षकों को रोका और धक्कामुक्की शुरू हुई. संगठन के सदस्यों का कहना है कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी हमारी स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगें पूरी नहीं हुई हैं. इस कारण से मंत्री से मिलने के लिए आये हैं, लेकिन पुलिस ने संगठन के सभी सदस्यों को रोकते हुए हमला किया. बीमार गौरांग पर भी लाठी भांजी गयी. इन मांगों को लेकर आगामी दिन बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
17 जुलाई को नवान्न अभियान
संगठन के अध्यक्ष श्रीदाम घोष का कहना है कि 17 जुलाई को संगठन की ओर से इन सब मांगों को लेकर हाजरा मोड़ से नवान्न अभियान किया जायेगा. साथ ही शिक्षक दिवस और उसके पूर्व दिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संगठन की सदस्या सोहिनी चक्रवर्ती का कहना है कि बड़े स्तर पर जल्द ही आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें