ससुरालवालों की गिरफ्तारी की मांग पर निकली रैली

हावड़ा : एक गृहवधू की अस्वाभाविक मौत के मामले में ससुराल पक्ष के पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में महिलाओं के साथ मानवाधिकार संगठन के भी पदाधिकारी शामिल हुए. हालांकि इस घटना में आरोपी पति सतीश गुप्ता ने बुधवार को थाने में सरेंडर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 2:14 AM
हावड़ा : एक गृहवधू की अस्वाभाविक मौत के मामले में ससुराल पक्ष के पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में महिलाओं के साथ मानवाधिकार संगठन के भी पदाधिकारी शामिल हुए. हालांकि इस घटना में आरोपी पति सतीश गुप्ता ने बुधवार को थाने में सरेंडर किया. कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा.
आरोप है कि पूजा गुप्ता की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया गया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा. पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है. फरार आरोपियों में आनंद प्रकाश गुप्ता, शांति देवी, अंकित गुप्ता शामिल हैं.
क्या है घटना: पूजा की शादी पांच साल पहले सतीश गुप्ता से हुई थी. सतीश का घर बेंटरा थाना अंतर्गत मुसलमान पाड़ा में है. शादी के बाद दो बच्चे भी हुए. पूजा के पिता मृत्युंजय साव के अनुसार, शादी के बाद अक्सर रुपये की मांग होती थी. पिछले पांच वर्षों में करीब ढाई लाख रुपये दिये, लेकिन बेटी पर शारीरिक आैर मानसिक प्रताड़ना जारी रहा.
आरोप के अनुसार, पिछले एक महीने से एक लाख रुपये की मांग सतीश ने की थी, लेकिन पूजा ने रुपये देने से इनकार कर दिया. 15 जून की सुबह 11 बजे पूजा ने पिता को फोन किया आैर जल्द ससुराल आने को कहा. इसके एक घंटे बाद ससुराल से फोन आया कि पूजा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है. वह लोग उसे लेकर हावड़ा जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहां पहुंचने पर देखा कि पूजा मृत पड़ी है. मायकेवालों को देखते ही दामाद सहित सभी वहां से भाग निकले. 16 जून को बेंटरा थाने में दामाद, ससुर, सास सहित कुल छह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद सभी फरार हो गये. बुधवार आरोपी पति ने थाने में सरेंडर किया.
फरार आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह एक रैली निकाली गयी. हाथों में पोस्टर लिये ये सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. रैली बेलिलियस रोड से निकली जो मुसलमान पाड़ा से होते हुए हावड़ा कोर्ट के पास खत्म हुई. इस रैली में वीरेंद्र साव, सचिन जायसवाल, धमेंद्र साव, कन्हैया साव सहित अन्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version