महिला ट्रक ड्राइवर योगिता रघुवंशी हुईं सम्मानित

कोलकाता : सेवा केंद्र कलकत्ता (एसकेसी) की ओर से भारतीय ट्रक चालकों की चुनौतियां व उनके भविष्य को लेकर महानगर में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर एसकेसी की ओर से महिला ट्रक चालक योगिता रघुवंशी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत कोलकाता के आर्कबिशप थामस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 2:19 AM
कोलकाता : सेवा केंद्र कलकत्ता (एसकेसी) की ओर से भारतीय ट्रक चालकों की चुनौतियां व उनके भविष्य को लेकर महानगर में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर एसकेसी की ओर से महिला ट्रक चालक योगिता रघुवंशी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत कोलकाता के आर्कबिशप थामस डिसुजा की प्रार्थना से हुई. इसके पश्चात सेवा केंद्र कलकत्ता के निदेशक डॉ फ्रेंकलीन मिनेजस ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संस्था की ओर से संबंध प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत ट्रक चालकों के जीवनशैली को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. सेवा केंद्र कलकत्ता महानगर के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रक चालकों को और सशक्त बनाने के लिए कई कार्य कर रही है. इस मौके पर मर्स्क के ग्रुप रिलेशंस (दक्षिण एशिया) के वरिष्ठ निदेशक जुलियन एम बेविस, एसकेसी के वरिष्ठ सलाहकार व प्रोजेक्ट हेड स्टीफन गोनसल्विस सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version