लाखों का चूना लगानेवाला कर्मी गिरफ्तार, आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने रिसड़ा से दबोचा

कोलकाता : स्वर्ण व्यवसायी के लाखों का गहना ग्राहक के पास पहुंचाने के नाम पर ले भागने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग चार लाख के गहने ले भागा था. मामले की शिकायत के बाद ही बुधवार की रात को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 2:20 AM
कोलकाता : स्वर्ण व्यवसायी के लाखों का गहना ग्राहक के पास पहुंचाने के नाम पर ले भागने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग चार लाख के गहने ले भागा था. मामले की शिकायत के बाद ही बुधवार की रात को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोपी को हुगली जिले के रिसड़ा से गिरफ्तार किया. उसका नाम राकेश प्रसाद है. गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार राकेश रिसड़ा के आरएन साहा रोड निवासी है. शिकायतकर्ता का नाम मदन गोपाल सोनी है. वह लेकटाउन का निवासी है. गत 11 जून को उसने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका खुद का सेल्समेन कर्मचारी राकेश प्रसाद को उसने गत 23 मई को अपने बागुईहाटी निवासी एक ग्राहक को गहने पहुंचाने के लिए दिया था.
कर्मचारी ने गहना पहुंचाने की बात कहकर साॅल्टलेक के आमरी के पास ही उससे मिलकर लाखों के गहने लिया थे. लेकिन वह गहने लेकर ग्राहक को नहीं पहुंचाया. बाद में ग्राहक द्वारा इसकी जानकारी मिली. स्वर्ण व्यवसायी का कहना है कि इसी बीच पिता की मौत हो जाने के कारण वह काफी दिनों तक उसी में व्यस्त हो गया था, जिस कारण इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत नहीं करवा पाया. फिर सारे काम निपटाने के बाद उसने गत 11 जून को विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही बुधवार की रात राजेश को रिसड़ा से दबोचा गया. हालांकि गायब किये गये सोना उसके पास से नहीं बरामद हो पाया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह सोना कहां रखा या किसे बेचा है.