कसबा : मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर थाने का घेराव

कोलकाता : इएम बाइपास के पास कसबा इलाके में सरेराह लोहे के रॉड व अन्य हथियार से पीट कर मनोज साव (33) नामक एक युवक की हत्या करने के मामले में इलाके के लोगों ने रविवार को कसबा थाने के सामने विरोध प्रदशर्न किया. लोगों का आरोप था कि घटना के 48 घंटे से ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:42 AM

कोलकाता : इएम बाइपास के पास कसबा इलाके में सरेराह लोहे के रॉड व अन्य हथियार से पीट कर मनोज साव (33) नामक एक युवक की हत्या करने के मामले में इलाके के लोगों ने रविवार को कसबा थाने के सामने विरोध प्रदशर्न किया. लोगों का आरोप था कि घटना के 48 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद पुलिस मुख्य आरोपी मुन्ना पांडे को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. लोगों का कहना है कि मुन्ना के खुलेआम घूमने पर अन्य लोगों पर हमले का खतरा बना रहेगा.

लिहाजा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस के हाथ लगे एकमात्र आरोपी कुतुबुद्दीन उर्फ भोग्लू (35) से लगातार पूछताछ कर पुलिस मुन्ना के ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सुराग के आधार पर आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा. ज्ञात हो कि कसबा इलाके में शुक्रवार की रात मनोज साव नामक एक व्यक्ति की बदमाशों ने सरेराह पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कुतुबुद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. अन्य की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version