कोलकाता : अपनों ने ही लूट ली आबरू, कहीं ढाई साल की बच्ची से यौन शोषण, तो कहीं कॉलेज छात्रा से हुआ रेप

घूमने के लिए बांग्लादेश से आया था कोलकाता घर में अकेली देखकर पानी पीने के बहाने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम कोलकाता : 12वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा के घर में घुसकर उसके अपने ही रिश्तेदार ने उसकी आबरू लूट ली. घटना रिजेंट पार्क इलाके में गुरुवार शाम की है. आरोपी युवक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 7:10 AM
घूमने के लिए बांग्लादेश से आया था कोलकाता
घर में अकेली देखकर पानी पीने के बहाने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
कोलकाता : 12वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा के घर में घुसकर उसके अपने ही रिश्तेदार ने उसकी आबरू लूट ली. घटना रिजेंट पार्क इलाके में गुरुवार शाम की है. आरोपी युवक का नाम अभिनाथ मिस्त्री है. पीड़ित छात्रा को घर के कमरे में अकेला देखकर पानी पीने के बहाने वह घर में घुसा था.
गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेश का निवासी है. घूमने के सिलसिले में हाल ही में वह बांग्लादेश से कोलकाता अपने रिश्तेदार के यहां आया था. इस घटना के बाद पीड़िता घर लौटी अपनी मां को इसकी जानकारी दी.
इसकी शिकायत रिजेंट पार्क थाने में दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि अभिनाथ उसके घर में सिमकार्ड लेने आया था.
सिमकार्ड लेकर वह घर से बाहर चला गया. इसी दौरान उसे अकेला देखकर तुरंत वह वापस लौटा और पानी पीने की इच्छा जतायी. छात्रा के मुताबिक घर का दरवाजा खोलकर उसने अभिनाथ को बिठाया और पानी लाने गयी. अचानक पीछे से आकर अभिनाथ ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के खुलासे के बाद इलाके के लोगों की मदद से अभिनाथ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
यौन शोषण करनेवाला मामा गिरफ्तार
कोलकाता : पर्णश्री इलाके में अपनी ढाई वर्षीया भांजी से यौन शोषण करने के आरोप में उसके मामा को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना की शिकायत परिवारवालों द्वारा पर्णश्री थाने में करने के बाद आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को शिकायत में पता चला कि आरोपी मामा व उसकी पत्नी दोनों अपनी भांजी को घुमाने के बहाने घर से दूर ले जाते थे. इसी दौरान मामा यह करतूत करता था. कुछ दिन बाद बच्ची को शारीरिक समस्या होने के बाद मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी मामा व मामी को गिरफ्तार कर लिया है.
इकबालपुर : पांच साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : घर के पड़ोस में रहनेवाली पांच साल की बच्ची का यौन शोषण बनाने के आरोप में इकबालपुर थाने की पुलिस ने शेख असगर उर्फ कल्लू (40) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता के परिवारवालों ने इसकी शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में कहा गया कि कल्लू घर में अकेला देखकर बच्ची का यौन शोषण कर फरार हो गया था. काफी कोशिश के बाद इलाके के लोगों की मदद से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस घटना के खुलासे के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version