कोलकाता : अभिनेताओं के नाम पर नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी

कोलकाता : टॉलीवुड व बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं के नाम पर नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर दोस्त बननेवाली युवतियों को आर्टिस्ट फोरम व नयी फिल्मों में रोल दिलाने के बहाने उनसे मोटी रकम एंेठने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सत्यब्रत दे (26) और नवीन कुमार (24) है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 7:14 AM
कोलकाता : टॉलीवुड व बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं के नाम पर नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर दोस्त बननेवाली युवतियों को आर्टिस्ट फोरम व नयी फिल्मों में रोल दिलाने के बहाने उनसे मोटी रकम एंेठने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम सत्यब्रत दे (26) और नवीन कुमार (24) है. सत्यब्रत खड़गपुर के नीमपुरा का रहनेवाला है, जबकि नवीन कुमार बिहार के समस्तीपुर का निवासी है. दोनों के पास से पुलिस को चार मोबाइल, छह एटीएम कार्ड व अन्य कई कीमती वस्तुएं मिली हैं.
पुलिस के मुताबिक, आनंदपुर इलाके की निवासी महिला ने ठगी का शिकार होने के बाद 14 जून को लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने बताया कि एक टॉलीवुड अभिनेता का फेसबुक में प्रोफाइल देखकर उन्होंने उससे फेसबुक पर दोस्ती की.
कुछ दिनों की बातचीत में उसके साथ अच्छी दोस्ती हो गयी. इसी बीच, कथित इस अभिनेता ने उसे आर्टिस्ट फोरम का सदस्य बनाने का प्रलोभन देकर उससे पांच हजार रुपये शुरुआती दौर में ठगे. इसके बाद आरोपी ने नयी फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर फिर से उससे मोटी रकम वसूली.
इसके बाद इसने फेसबुक में जवाब देना बंद कर दिया. जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ. लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version