विदेश सफर को लेकर श्वेत पत्र जारी करें सीएम : मुकुल

कोलकाता : विदेश सफर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबसे पहले श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. वह आज तक जितनी बार भी विदेश गयी हैं, उनके दौरे से एक भी पैसे का उद्योग बंगाल में नहीं आया है. उन्हें चाहिए कि वह श्वेतपत्र जारी करके बतायें कि उनके किस दौरे से बंगाल में क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 2:03 AM
कोलकाता : विदेश सफर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबसे पहले श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. वह आज तक जितनी बार भी विदेश गयी हैं, उनके दौरे से एक भी पैसे का उद्योग बंगाल में नहीं आया है. उन्हें चाहिए कि वह श्वेतपत्र जारी करके बतायें कि उनके किस दौरे से बंगाल में क्या उद्योग आया है और फिर वह दौरे पर जायें.
ये बातें भाजपा नेता मुकुल राय ने कहीं. शनिवार को बैरकपुर जिला भाजपा संगठन की ओर से बटतला में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित श्री राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को देर से ही सही बुद्धि आयी, इसके लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक राज्य सरकार को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की याद नहीं आयी और आज बुद्धि आयी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना चीन सफर क्यों रद्द किया, यह नहीं पता. लेकिन उन्हें दौरे से पहले एक श्वेतपत्र जरूर जारी करना चाहिए और फिर सफर में जायें. उन्होंने एनकाउंटर वाले मुद्दे पर कहा कि इस बात को गलत तरीके से व्याख्या किया जा रहा है. अगर किसी के परिवार पर कोई हमला करता है, तो वह अपने परिवार की रक्षा करेगा, यही बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और शायंतन बसु ने कही है. लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से व्याख्या किया जा रहा है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर नाथ प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version