26 से पूर्व मेदिनीपुर के दौरे पर जायेंगी सीएम

कोलकाता : शुक्रवार को अचानक ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री का चीन दौरा नाै दिनों का था और इस बीच यहां मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं था. लेकिन चीन दौरा रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिलों का दौरा करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 2:04 AM
कोलकाता : शुक्रवार को अचानक ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री का चीन दौरा नाै दिनों का था और इस बीच यहां मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं था. लेकिन चीन दौरा रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिलों का दौरा करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 जून को तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर जा रही हैं. उनका यह दौरा 26 जून को शुरू होगा और वह 28 जून को वापस महानगर लौटेंगी.
मुख्यमंत्री के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे की खबर की पुष्टि करते हुए रामनगर के विधायक अखिल गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 जून की रात को सड़क मार्ग से दीघा पहुंचेंगी और 27 जून को मुख्यमंत्री वहां प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके पश्चात 28 जून को वहां एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न सुविधाएं प्रदान करेंगी.
जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठक
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ, जिलाधिकारी, दीघा तटवर्ती थाना, जुनपुट तटवर्ती थाना व आस-पास के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिलाधिकारी ने जिले की सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन व बीडीओ को लेकर भी बैठक बुलायी है, जिसमें उन सभी को उनके क्षेत्र में चल रहीं योजनाओं के कार्य की समीक्षा रिपोर्ट करनी होगी. किस योजना पर कितना कार्य हुआ है और कितना बाकी है. राज्य सरकार द्वारा दी गयी राशि का कितना खर्च हुआ है. इन सब की रिपोर्ट उन्हें पेश करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version