मालदा: केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान की मृत्यु, मालदा टाउन स्टेशन में बीमार हालत में मिला था जवान
मालदा : टाउन स्टेशन मालदा में अचानक अस्वस्थ होने से एक केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान की मृत्यु हो गयी. मृत जवान की पहचान भगवान राम (55) के नाम से की गयी है. रविवार की सुबह गर्मी से बेहाल होकर जवान अस्वस्थ हो गये जिसके बाद अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. उसके […]
मालदा : टाउन स्टेशन मालदा में अचानक अस्वस्थ होने से एक केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान की मृत्यु हो गयी. मृत जवान की पहचान भगवान राम (55) के नाम से की गयी है. रविवार की सुबह गर्मी से बेहाल होकर जवान अस्वस्थ हो गये जिसके बाद अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी.
उसके बाद जीआरपी के जवानों ने भगवान राम को इलाज के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा है. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हुई इस मृत्यु के पीछे वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है.