14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर ने थामा भाजपा का दामन, बोले – विकल्प तलाश में बंगाल के लोग

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे के एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये. इससे 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने विस्तार में मदद मिल सकती है. शाह 27 और 28 जून को दो दिवसीय बंगाल दौरे […]

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे के एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये. इससे 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने विस्तार में मदद मिल सकती है. शाह 27 और 28 जून को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं.
कबीर कांग्रेस के टिकट पर मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुने जाते रहे थे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी माने जाते थे. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में अाने के बाद कबीर तृणमूल में शामिल हो गये. उन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया, लेकिन बाद में हुए विधानसभा उपचुनाव में पराजित हुए और तृणमूल कांग्रेस से भी विरोध पैदा हो गया. बाद में 2015 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया.
दिल्ली में भाजपा में शामिल होने के बाद कबीर ने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस सरकार का विकल्प तलाश रहे हैं. भाजपा सबसे ज्यादा भरोसे वाली पार्टी है.भाजपा के महासचिव व राज्य के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हुमायूं कबीर के भाजपा में शामिल होने से भाजपा की ताकत और भी मजबूत होगी और भविष्य में विभिन्न पार्टियों के कई नेता भाजपा में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 21 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल राज्य में भाजपा के आसनसोल व दार्जिलिंग से दो सांसद हैं. विभिन्न उपचुनावों व पंचायत चुनाव में वाम मोरचा व कांग्रेस की राजनीतिक शक्ति कमजोर हुई है तथा भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में उभरी है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा का फासला काफी बड़ा है. भाजपा के नेता मुकुल राय का दावा है कि दक्षिण दिनाजपुर में विरोधी दल के कई नेता शीघ्र भाजपा में शामिल होंगे.
कल आयेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 और 28 जून को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. 27 जून को वह जीडी बिरला सभागार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन, नयी दिल्ली के तत्वावधान में बंकिम चंद्र चटर्जी पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेंगे. वहीं, 28 जून को पुरुलिया के बलरामपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा मंच पर दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो व दुलाल कुमार के परिवार के सदस्यों के उपस्थित रहने की संभावना है.
भाजपा नेताओं के अनुसार शाह दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनीतिक, गैर राजनीतिक, सांस्कृतिक व बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे. इनमें सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश व राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन अशोक गांगुली, कांग्रेस के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणाभ घोष, अवकाश प्राप्त आइपीएस अधिकारी नजरुल इस्लाम सहित कई विशिष्ट लोगों के शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें