महानगर में बारिश से बढ़ी परेशानी
कोलकाता. भीषण गरमी के बाद अब भारी बारिश ने महानगरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोमवार सुबह से हो रही है बारिश के कारण महानगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. पैदल चलने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोगों को जाम का सामना करना पड. उधर, मौसम […]
कोलकाता. भीषण गरमी के बाद अब भारी बारिश ने महानगरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोमवार सुबह से हो रही है बारिश के कारण महानगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. पैदल चलने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोगों को जाम का सामना करना पड. उधर, मौसम विभाग ने 25 से 27 जून के बीच महानगर समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
इन तीन दिनों में 70 से 110 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. मौसम के इस बदले मिजाज ने कोलकाता नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण महानगर के कई जगहों पर जल जमाव की समस्या देखी गयी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद महानगर की स्थिति पर नजर रखने के लिए निगम में कंट्रोल रूम खोला गया है. निगम के मेयर परिषद सदस्य (निकासी) तारक सिंह ने बताया कि कुछ एक इलाकों में ही जल जमाव की समस्या देखी गयी.
श्री सिंह ने कहा खिदिरपुर, बेहला, साइंस सिटी के निकट जल जमाव की समस्या देखी गयी. साइंस सिटी के निकट दो ड्रेनेज है. एक केएमसी व एक केएमडीए का है. गाद जमने के कारण दोनों बंद हो चुका है, हालांकि निगम के ड्रेन के कुछ हिस्से को साफ कर दिया गया है. इसी तरह खिदिरपुर में केएमडीए द्वारा ड्रेनेज का कार्य चल रहा है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा आवंटित राशि से यहां ड्रेनेज का कार्य चल रहा है.
खिदिरपुर इलाके में सड़कों पर जमा पानी को हटाने के लिए 10 पंप लगाये थे. बेहला में भी कोलकाता एनवायरमेंटल इंप्रूवमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम द्वारा ड्रेनेज का कार्य चल रहा है, जिससे यहां भी जाम की समस्या देखी गयी. गंगा नदी में ज्वार आने के कारण सड़कों पर जमा पानी को नदी में फेंका नहीं जा सका. जिसके कारण कुछ घंटे तक महानगर के उक्त इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गयी थीं.
इन इलाकों भी जल जमाव : भारी बारिश के कारण महानगर के कई इलाकों की सड़कों पर पानी जम गया. इनमें चिगड़ीहाटा, बालीगंज, एमजी रोड, सीआर एवेन्यू, हेस्टिंग्स समेत कुछ इलाकों में भी जल जमाव से लोगों को परेशान होना पड़ा. इन इलाकों में हुई सबसे अधिक बारिश : केएमसी की रिपोर्ट के अनुसार महानगर के तपसिया इलाके में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां सुबह 7 बजे से दोपहर के 2 बजे तक करीब 82 एमएम बारिश हुई, जबकि बालीगंज इलाके में 71 एमएम, धापा लॉक इलाके में 60.80 एमएम, पामेर बाजार में 60 एमएम, जोधपुर पार्क में 58 एमएम बारिश दर्ज की गयी.
बारिश के बावजूद ट्रेन परिसेवा सामान्य : सोमवार को भारी बारिश के बावजूद पूर्व रेलवे के हावड़ा व सियालदह डिवीजन के सभी सेक्शन में ट्रेन परिसेवा सामान्य रही. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनें कुछ विलंब से चलीं. पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है.