चिटफंड कंपनी के नौ जगहों पर सीबीआइ की छापेमारी

कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की तरफ से महानगर समेत राज्यभर में एक चिटफंड कंपनी के नौ ठिकानों में सीबीआइ की तरफ से बुधवार को एक साथ छापेमारी की गयी. इसके साथ इस कंपनी के महाराष्ट्र में स्थित एक ठिकाने में भी इसी दिन छापेमारी की गयी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक गोल्डेन परिवार हेल्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 12:58 AM
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की तरफ से महानगर समेत राज्यभर में एक चिटफंड कंपनी के नौ ठिकानों में सीबीआइ की तरफ से बुधवार को एक साथ छापेमारी की गयी. इसके साथ इस कंपनी के महाराष्ट्र में स्थित एक ठिकाने में भी इसी दिन छापेमारी की गयी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक गोल्डेन परिवार हेल्डिंग एंड डेवेलॉपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुकल्याण विश्वास व बीना विश्वास के राज्यभर में स्थित कंपनी के नौ ठिकानों में छापेमारी की गयी.
सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि बाजार में निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देने का प्रलोभन दिखाकर इस कंपनी ने बाजार से मोटी रकम वसूले और रुपये लौटाने के समय दफ्तर बंद कर दिये. इससे काफी निवेशकों का रुपये डूब गया. इसके बाद इसकी शिकायत अपने हाथों में लेकर राज्य के कल्याणी, चाकदह, राणाघाट व कोलकाता के सॉल्टलेक व दक्षिण 24 परगना के बासंती जैसे नौ ठिकानों में सीबीआइ की टीम ने एक साथ छापेमारी की.
इस छापेमारी में कई बंद दफ्तरों से कम्प्यूटर, लैपटॉप व कई आवश्यक सामान जब्त किये हैं. जांच में इससे मदद मिलेगी. वहीं महाराष्ट्र में भी इस कंपनी के एक दफ्तर में छापेमारी की गयी. इन जगहों से जब्त वस्तुओं की जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version