झारखंड से टीटागढ़ में पिता के घर आयी महिला बेटी संग लापता

कोलकाता : झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली मां-बेटी कोलकाता स्टेशन जाने के रास्ते से रहस्यमय हालात में लापता हो गयीं. दोनों को गायब हुए तीन दिन हो गये, लेकिन अब-तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना की शिकायत टीटागढ़ थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शिकायत के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 1:14 AM
कोलकाता : झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली मां-बेटी कोलकाता स्टेशन जाने के रास्ते से रहस्यमय हालात में लापता हो गयीं. दोनों को गायब हुए तीन दिन हो गये, लेकिन अब-तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना की शिकायत टीटागढ़ थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि दोनों का अपहरण किया गया है. परिवार में शोक का माहौल है. लापता लड़की गिरिडीह कॉन्वेंट स्कूल की 8वीं की छात्रा है.
16 जून को बेटी के साथ पिता के घर आयी थीं सुमन: बताया गया कि 14 वर्षीय बेटी के साथ सुमन स्वर्णकार (38) 16 जून को टीटागढ़ बहूबाजार निवासी अपने पिता सुरेश सेठ के पास रहने आयी थीं. मिली खबरों के अनुसार, 24 जून की शाम सुमन को अपने ससुराल जाना था.
क्या है मामला
रविवार शाम कोलकाता स्टेशन जाने के लिए सुमन ने अपने मोबाइल से कैब बुक करायी थी. इसके लिए मां-बेटी समय से अपने घर से निकली थीं. बताया गया कि दूसरे दिन यानी सोमवार सुबह सुमन के पति राजेश स्वर्णकार दोनों को घर लाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन दोनों के ट्रेन से न उतरने पर उन्होंने सुमन के पिता को फोन किया. फोन पर सुमन के पिता ने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए समय से घर से निकली थी. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है.
  • झारखंड के गिरिडीह से टीटागढ़ आयी थीं
  • कोलकाता स्टेशन जाने के लिए तीन दिन पहले घर से निकलीं
  • कैब बुक कराकर निकलीं थीं
  • तब से कोई पता नहीं चल पा रहा है
कैब कंपनी मदद में आगे नहीं आयी है
यह जानने के बाद पेशे से स्वर्ण व्यवसायी राजेश कोलकाता पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चला. उसके बाद टीटागढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुमन के घरवालों का आरोप है कि कैब कंपनी को मदद के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उनकी तरफ से मदद नहीं की गयी. परिजनों का अनुमान है कि दोनों का अपहरण कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version