100वें बरस में दाखिल हुईं नृत्यांगना अमला शंकर

कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना व कोरियोग्राफर अमला शंकर आज 99 वर्ष की हो गयीं. उनके परिवार ने उन्हें 100वां बरस लगने का जश्न मनाने के लिए उनकी तस्वीरों एवं चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला किया है. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि अमला शंकर और उनके पति एवं शास्त्रीय नर्तक उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 2:03 AM
कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना व कोरियोग्राफर अमला शंकर आज 99 वर्ष की हो गयीं. उनके परिवार ने उन्हें 100वां बरस लगने का जश्न मनाने के लिए उनकी तस्वीरों एवं चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला किया है. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि अमला शंकर और उनके पति एवं शास्त्रीय नर्तक उदय शंकर अभिनीत फिल्म को भी इस प्रदर्शनी में दिखाया जायेगा. गुरुवार से शुरू होने वाली यह प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी.
अमला की बेटी एवं अदाकारा ममता शंकर ने कहा कि मां ने 92 वर्ष की आयु में नृत्य नाटक ‘सीता स्वयंवर’ में हिस्सा लिया था. उन्होंने राजा कनक की भूमिका निभायी थी. उन्होंने उसी साल एक नृत्य शो ‘मिसिंग यू’ में हिस्सा लिया था. इसकी रचना आनंद शंकर (उनके बेटे) ने की थी. वह मंच पर दी उनकी आखिरी प्रस्तुति थी. उन्होंने कहा, ‘अगर हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम रहे तो यही उनके लिए सबसे बेहतरीन तोहफा होगा.’

Next Article

Exit mobile version