मां की डांट पर बेटे ने की आत्महत्या

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में अपनी मां की डांट से गुस्से में बेटे ने आत्महत्या ने कर ली. मृतक किशोर का नाम सैकत बोराल (16) है. सूत्रों के अनुसार सैकत के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख कर उसकी मां ने उसे डांटा था और उसके पास से मोबाइल भी ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 2:05 AM
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में अपनी मां की डांट से गुस्से में बेटे ने आत्महत्या ने कर ली. मृतक किशोर का नाम सैकत बोराल (16) है. सूत्रों के अनुसार सैकत के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख कर उसकी मां ने उसे डांटा था और उसके पास से मोबाइल भी ले लिया था. इससे आहत होकर सैकत ने आत्महत्या कर ली.
सोनारपुर थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसने इसी साल माध्यमिक की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी. उसे सात विषयों में लेटर मिला था, जिससे प्रसन्न होकर उसके माता-पिता ने उसे स्मार्टफोन उपहार में दिया था. उसका नामांकन ग्यारहवीं कक्षा में यादवपुर विद्यापीठ में कराया गया था, परंतु उसकी मां ने स्मार्टफोन में अश्लील वीडियो की फुटेज देखकर उसे काफी डांटा था. इससे वह आहत था. इसी से दुखी होकर उसने अपने कमरे में गले में फंदा डालकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version