रुपये नहीं देने पर ऑटो में तोड़फोड़, हमला
कोलकाता : रुपये नहीं देने पर ऑटो में तोड़फोड़ कर चालक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना करया इलाके में घटी. शिकायत करनेवाले ऑटो चालक का नाम जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा है. वह गरियाहाट इलाके का निवासी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि कई दिनों से जफर नामक एक व्यक्ति रंगदारी के […]
कोलकाता : रुपये नहीं देने पर ऑटो में तोड़फोड़ कर चालक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना करया इलाके में घटी. शिकायत करनेवाले ऑटो चालक का नाम जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा है.
वह गरियाहाट इलाके का निवासी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि कई दिनों से जफर नामक एक व्यक्ति रंगदारी के तौर पर उनसे रुपये मांग रहा था. लेकिन रुपये देने से मना करने पर वह ऑटो में तोड़फोड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.