हावड़ा : बुधवार को पुराने मकान को तोड़ने के समय दो युवक घायल हो गये. घटना जीटी रोड में जैन अस्पताल के पास की है. जानकारी के अनुसार कई दिनों से मकान को तोड़ने के काम चल रहा था.
बुधवार मकान का कुछ हिस्सा दोनों युवकों पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को हावड़ा अस्पताल में ले जाया गया. घटना की खबर पाकर शिवपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है.