हादसे में राहगीर की मौत पर घंटों रोका रास्ता

कोलकाता : सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो मासूम की जान जाने के बाद मंगलवार रात को फिर से उल्टाडांगा में सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी.घटना उल्टाडांगा इलाके के मोचीबाजार में मंगलवार देर रात 11.30 बजे की है. यहां बोलेरो कार की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 2:14 AM
कोलकाता : सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो मासूम की जान जाने के बाद मंगलवार रात को फिर से उल्टाडांगा में सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी.घटना उल्टाडांगा इलाके के मोचीबाजार में मंगलवार देर रात 11.30 बजे की है. यहां बोलेरो कार की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गयी.
मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इलाके के लोगों के मुताबिक रात 11.30 बजे के करीब तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गयी. सूचना पाने के बावजूद पुलिस के वहां देर से पहुंचने के कारण काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा. इसके कारण गुस्साये लोगों ने काफी देर तक सड़क अवरोध किया. खबर पाकर उल्टाडांगा ट्रैफिक गार्ड के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इलाके के लोगों का आरोप था कि रात को यहां ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब रहती है. इसके कारण देर रात को तेज रफ्तार में वाहनों के इलाके से गुजरने के कारण ही इस तरह के हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने लोगों को काफी समझाने के बाद आश्वासन देकर अवरोध हटाया. इसके बाद स्थिति सामान्य हो पायी. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके में तनाव रहा.

Next Article

Exit mobile version