Advertisement
कल सांख्यिकी दिवस पर 125 रुपये का सिक्का जारी करेंगे उपराष्ट्रपति
नयी दिल्ली/कोलकाता : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को पीसी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह जानकारी देते हुए मंत्रालय ने एक बयान में कहा […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को पीसी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह जानकारी देते हुए मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय ‘आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास’ है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए 29 जनवरी को कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया है.
महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर साल 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य लोगों को सामाजिक-आर्थिक योजनाओं और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूक करना है और महालनोबिस के योगदान के बारे में बताना है. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी.
आज से उपराष्ट्रपति का महानगर दौरा
कोलकाता. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का गुरुवार से दो दिवसीय कोलकाता दौरा होगा. श्री नायडू गुरुवार अपराह्न साहा इंस्टीच्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स का दौरा कर विशिष्ट वैज्ञानिकों से बात करेंगे. बाद में उपराष्ट्रपति राजभवन में निर्धारित अतिथियों से भेंट करेंगे. शुक्रवार की सुबह श्री नायडू भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आइएसआइ) में आयोजित 12वें संख्यिकी दिवस और प्रोफेसर सी महालनवीस के 125 वें जयंती समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद श्री नायडू नयी दिल्ली रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement