एक घंटे लेट से कोलकाता पहुंचे, पर रद्द नहीं किया एक भी कार्यक्रम

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर दोपहर करीब 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी, महासचिव राहुल सिन्हा और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने उनका स्वागत किया. अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 2:19 AM
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर दोपहर करीब 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी, महासचिव राहुल सिन्हा और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने उनका स्वागत किया.
अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भले ही एक घंटा विलंब से कोलकाता पहुंचे हों, लेकिन उन्होंने अपने किसी भी कार्यक्रम को रद्द नहीं किया है. दमदम एयरपोर्ट से श्री शाह सीधे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट पहुंचे, वहां उन्होंने प्रदेश भाजपा की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक की. इसके पश्चात वह हावड़ा के शरत सदन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश भाजपा के आइटी सेल व सोशल मीडिया वॉलिंटियरों के साथ बैठक की और उनको बंगाल में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए गुर सिखाये.
शरत सदन में बैठक करने के बाद श्री शाह जीडी बिरला सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के बुद्धिजीवियों को संबोधित किया. बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करने के बाद श्री शाह इंडियन म्यूजियम पहुंचे और वहां भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे विस्तारक योजना कार्यक्रम में भाग लिया. गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर अमित शाह के उतरने के पहले उनके फोटोवाले पोस्टर व बैनर तथा पार्टी का झंडा खोलकर फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है.
इस बारे में दिलीप घोष ने बताया कि केवल बैनर ही नहीं, बल्कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी मारा-पीटा जा रहा है. उन्होंने इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर भाजपा को रोकने की कोशिश की जा रही है, इसके बावजूद हमें कोई आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता.

Next Article

Exit mobile version