सोशल मीडिया के जरिये बंगाल में लायी जा सकती है क्रांति : शाह

कोलकाता : आज के आधुनिक युग में लोगों से जुड़ने व अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों तक अपनी बात पहुंचा पायेंगे और साथ ही उनकी समस्याओं को देख पायेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से ही बंगाल में क्रांति लायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 2:20 AM
कोलकाता : आज के आधुनिक युग में लोगों से जुड़ने व अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों तक अपनी बात पहुंचा पायेंगे और साथ ही उनकी समस्याओं को देख पायेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से ही बंगाल में क्रांति लायी जा सकती है.
इसलिए हमें सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचना होगा. ये बातें बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हावड़ा के शरत सदन में आयोजित सोशल मीडिया कंवेंशन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी विधानसभा व ग्राम पंचायत हैं, प्रत्येक ग्राम पंचायत व विधानसभा में व्हाट्स एप ग्रुप तैयार करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को ग्रुप में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर कोई घटना होती है, तो उसे तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया का दुर्व्यवहार नहीं करने की भी हिदायत दी. कोई भी पोस्ट डालने से पहले उसकी सच्चाई का पता जरूर लगायें. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है ग्राम बांग्ला में अपनी ताकत बढ़ाना. इसलिए उन्होंने गांवों में जो भी लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर सोशल मीडिया के साथ उन्होंने जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिये हम लोगों तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने आइटी सेल व सोशल मीडिया वॉलिंटियरों को सोशल मीडिया में 35 लाख से भी अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है.

Next Article

Exit mobile version