हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, जल्दी ही सत्ता से दूर होगी ममता सरकार : अमित शाह

पुरुलिया: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस यह सोचती है कि वह हिंसा के सहारे प्रदेश की सत्ता पर काबिज रह सकती है, तो वह गलत है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 4:48 PM

पुरुलिया: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस यह सोचती है कि वह हिंसा के सहारे प्रदेश की सत्ता पर काबिज रह सकती है, तो वह गलत है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, तृणमूल सरकार वहां ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहेगी.

यूपीए सरकार के वक्त 13वें वित्त आयोग ने बंगाल को 1,32,000 करोड़ रुपये दिये थे, वहीं 14वें वित्त आयोग में बंगाल को 3,60,000 करोड़ दिया गया था. बावजूद इसके आज भी मोदी सरकार की विकास योजनाएं आम जनता से दूर हैं.बंगाल का विकास नहीं हुआ लेकिन टीएमसी के गुंडे खूब विकसित हुए हैं. सभी फैक्टरियां बंद हो रहीं हैं, लेकिन बम बनाने की कंपनियां आराम से चल रही हैं.अमित शाह ने आज बीरभूम जिले के तारापीठ जाकर देवी की आराधना की और वहां बनारसी साड़ी भी चढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version