पत्‍नी से मांगा जा रहा था दहेज, नहीं दिया तो पति ने लिया ऐसा बदला

रायगंज : दहेज के मामले में जेल गये पति ने जमानत पर छूटते ही अपनी पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाने के खामारपुकुर गांव में घटी. घायल महिला को चिंताजनक अवस्था में बिहार के किशनगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 1:29 AM
रायगंज : दहेज के मामले में जेल गये पति ने जमानत पर छूटते ही अपनी पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाने के खामारपुकुर गांव में घटी. घायल महिला को चिंताजनक अवस्था में बिहार के किशनगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक ग्वालपोखर थाने के दक्षिण दुआरी गांव निवासी महबूब आलम के साथ खामारपुकुर गांव की निजात आरा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर निजात पर तरह-तरह से शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया जाता था. अत्याचार असह्य हो जाने पर वह अपने मायके चली आयी थी. इसे लेकर गांव में एक सालिसी भी हुई, जिसमें निजात के नाम दो बीघा जमीन लिखने का फैसला हुआ.
महबूब आलम ने जब यह जमीन निजात के नाम नहीं लिखी तो उसने अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज और घरेलु हिंसा का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने इसके आधार पर महबूब को गिरफ्तार कर लिया. उसे हाल ही में जमानत मिली है. बुधवार रात निजात अपनी मां के साथ सो रही थी.
बिजली नहीं होने के कारण गर्मी की वजह से घर का दरवाजा खुला हुआ था. रात करीब 11 बजे महबूब आलम ने अपने एक रिश्तेदार मोहम्मद फकीरा के साथ घर में घुसकर अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक दिया. निजात की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग जाग गये. निजात के पिता ने मोहम्मद फकीरा को दबोच लिया, लेकिन आरोपी पति महबूब आलम भाग निकला.
जमीन विवाद में गोली मारकर महिला की हत्या बालुरघाट. जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं मौत को निश्चित करने के लिए तेज हथियार से कई वार किया गया. गुरुवार को दिन दहारे यह घटना गंगारामपुर नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के कालदिघी गाईनपाड़ा इलाके में घटी है. मृतक का नाम पिउ सरकार (30) है. आरोप मृतका के फूफा गोविंद दास पर लगा है. उसके खिलाफ मृतका के पति तापस सरकार ने गंगारामपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है.
सूचना पाकर गंगारामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी बिपुल बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचे. अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी गोविंद दास इलाके से फरार है.स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि पिउ का पति पेशे से वैन चालक है. उनलोगों को एक बेटी है. जमीन को लेकर इससे पहले भी पिउ के साथ गोविंद दास का विवाद हो चुका है. आरोप है कि गुरुवार दोपहर को गोविंद दास जमीन की नपायी शुरू की. पिउ इसका विरोध करने पहुंची.
इसे लेकर महिला के साथ आरोपी का फिर विवाद शुरू हुआ. उस दौरान गोविंद दास ने अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा. उसने करीब से पिउ को गोली मारी. मौत निश्चित करने के लिए पिउ पर तेज हथियार से कई वार किये व वहां से भाग निकला. हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर गंगारामपुर थाना पुलिस व गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारीगण मौके पर पहुंची.
इलाके में भारी तनाव छाया हुआ है. कमबैट फोर्स तैनात की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल में भेजा. गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी बिपुल बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतका के पति ने शिकायत दर्ज करवायी है. मामले की छानबीन चल रही है. आरोपी को खोजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version