सीएम ममता बनर्जी ने दिया निर्देश, कहा – एटीसी लॉस करना होगा कम
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बिजली उत्पादन व आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में रिव्यू मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने एग्रिगेट टेक्निकल एंड कॉमर्शियल लॉस (एटीसी लॉज) को लेकर चिंता व्यक्त की और बिजली मंत्री को इस हानि को हर हाल में कम करने का निर्देश दिया. साथ ही […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बिजली उत्पादन व आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में रिव्यू मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने एग्रिगेट टेक्निकल एंड कॉमर्शियल लॉस (एटीसी लॉज) को लेकर चिंता व्यक्त की और बिजली मंत्री को इस हानि को हर हाल में कम करने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य में बिजली विभाग की कमियों को सुधारने व कार्य की गति को और तेज करने के लिए मुख्य सचिव मलय कुमार दे के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया.
यह कमेटी बिजली विभाग के विभिन्न योजनाओं पर नजर रखेगी और योजनाओं का काम तय समय पर पूरा करने के लिए हर संभव मदद करेगी. गौरतलब है कि वर्तमान समय में बंगाल में बिजली विभाग का एटीसी हानि लगभग 28 प्रतिशत है.
क्या है एटीसी लॉस
एटीसी लॉस का मतलब रखरखाव के कारण हुआ नुकसान. जैसे कई बार जमीन के नीचे बिजली की तारों को ले जाने से रास्ता बनाते समय इन तारों को नुकसान पहुंचता है. इस प्रकार के नुकसान को कम करना होगा, जिससे खर्च कम होगा. वाणिज्यिक हानि का अर्थ है कि कई बार मीटर की रीडिंग ठीक प्रकार से नहीं होती. मीटर खराब होने की वजह से बिजली का सही बिल नहीं मिलता. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की त्रूटियों को दूर करने का निर्देश दिया है.