17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ अधिकारी के घर इडी की छापेमारी

कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में पीएफ के अतिरिक्त कमिश्नर के आवास व अन्य ठिकानों में गुरुवार सुबह को छापेमारी की. यह छापेमारी कोलकाता व सॉल्टलेक में स्थित कुल आठ ठिकानों में की गयी. इडी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पार्क स्ट्रीट […]

कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में पीएफ के अतिरिक्त कमिश्नर के आवास व अन्य ठिकानों में गुरुवार सुबह को छापेमारी की. यह छापेमारी कोलकाता व सॉल्टलेक में स्थित कुल आठ ठिकानों में की गयी. इडी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पार्क स्ट्रीट स्थित पीएफ दफ्तर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
उनसे पूछताछ में इस अधिकारी का नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि महानगर के कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से संपर्क कर यह अधिकारी अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें कर्मचारियों के पीएफ जमा नहीं करवाने का डर दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूल कर आपस में बांट लेते थे.
सारधा व रोजवैली जैसी कंपनियों में इसी तरह की धांधली के सबूत इडी को मिले थे, जिसके बाद छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में इडी के अधिकारियों को कई जरुरी कागजात मिले हैं. बताया जा रहा है कि पीएफ के अतिरिक्त कमिश्नर विदेशों में भी रुपये भेजते थे. जिसके कारण इस छापेमारी में कई विदेशी बैंकों के अकाउंट का भी पता चला है. पूरे मामले की जांच हो रही है. इसके बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें