18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता के विकास के रथ को रोकने की क्षमता किसी में नहीं : शिक्षा मंत्री

कोलकाता. बंगाल के लोग विकास व समृद्ध संस्कृति में विश्वास रखते हैं. बंगाल के लोगों को कोई भी धर्म व जाति के नाम पर विभाजित नहीं कर सकता है. बंगाल के लोग मुख्यमंत्री की रणनीति पर पूरा विश्वास करते हैं. कोई भी पार्टी बंगाल में ममता के विकास के रथ को रोक नहीं सकती है. […]

कोलकाता. बंगाल के लोग विकास व समृद्ध संस्कृति में विश्वास रखते हैं. बंगाल के लोगों को कोई भी धर्म व जाति के नाम पर विभाजित नहीं कर सकता है. बंगाल के लोग मुख्यमंत्री की रणनीति पर पूरा विश्वास करते हैं. कोई भी पार्टी बंगाल में ममता के विकास के रथ को रोक नहीं सकती है.
उक्त बातें गुरुवार को मकाउट (माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) के कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहीं. भारत में पहली बार एक प्लेसमेंट पोर्टल ‘www.makautplacement.com’ को लांच करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के इतर पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के नेता चाहे कैसी ही भाषा शैली का इस्तेमाल करें, बंगाल में उनका जादू चलनेवाला नहीं है.
इस तरह के नेता वंदे मातरम, बंकिम चंद्र को भाग करके अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में धर्म या जाति के आधार पर कोई भी राजनीतिक चाल नहीं चल सकताहै. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्ष के इतिहास को यहां के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं. वह विकास के पथ पर चल रही हैं व उनके विकास के रथ को कोई कितनी भी कोशिश करे, रोक नहीं सकता है.
कार्यक्रम में मकाउट (माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) की ओर से भारत में पहली बार एक प्लेसमेंट पोर्टल ‘www.makautplacement.com’ की शुरुआत की गयी. इस माैके पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को अपनी रुचि की नाैकरी खोजने में सहायता मिलेगी. यह वेब पोर्टल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर व विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े संस्थानों में प्लेसमेंट करवाने में काफी सहायक होगी. राज्य के छात्रों को इस पोर्टल से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी.
कार्यक्रम में आइलीड के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये एक डाटाबेस तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को पसंदीदा रोजगार का विकल्प खोजने में आसानी होगी. इस पोर्टल के जरिये छात्र सीधे रोजगार देने वाली कंपनियों तक पहुंच सकते हैं, साथ ही लघु- मध्यम उद्योगों की योग्य व प्रशिक्षित युवाओं को रखने की मांग भी पूरी होगी. विभिन्न संस्थानों के प्लेसमेंट अधिकारी व रोजगार मुहैया कराने वाली आैद्योगिक इकाइयों के बीच एक संवाद बना रहेगा.
यह जॉब पोर्टल उद्योग व शैक्षणिक संस्थान के बीच एक सेतु का काम करेगा. मकाउट के वाइस चांसलर सैकत मित्रा ने कहा कि इस पोर्टल पर कंपनियां छात्रों की योग्यता, लोकेशन, विषय, कॉलेज व अंतिम एसजीपीए के आधार पर सही उम्मीदवार का चयन कर सकती हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से वे सही सीवी का चयन कर उम्मीदवार को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुला सकते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel